बरहेट–बरहरवा मार्ग पर ऑटो–टैंकर की भीषण टक्कर, स्कूली बच्ची सहित तीन की मौत, कई घायल

बरहेट–बरहरवा मार्ग पर ऑटो–टैंकर की भीषण टक्कर, स्कूली बच्ची सहित तीन की मौत, कई घायल

JharkhandNews : साहेबगंज जिले के बरहेट–बरहरवा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। छोटा रांगा डांड़ पुल मोड़ के पास यात्रियों से भरे एक ऑटो की सामने से आ रहे तेल टैंकर से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक स्कूली बच्ची सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो पूरी तरह टूट गया और उसमें बैठे यात्री सड़क पर जा गिरे। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने घायलों को तुरंत रांगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पास के अन्य अस्पतालों में पहुंचाया। कुछ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

इधर, अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन और ग्रामीण गुस्सा हो गए। उन्होंने रांगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की। सूचना मिलने पर बरहरवा एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

जब पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी, तो मुआवजे और कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया और शव उठाने से रोक दिया। मृतकों की पहचान बड़ा रांगा निवासी 30 वर्षीय समरा साह, घटियारी गांव की 30 वर्षीय रंदनी सोरेन और डाहूजोर गांव की 6 वर्षीय स्कूली बच्ची शांति हेम्ब्रम के रूप में हुई है। बच्ची की मौत से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो बरहेट से बरहरवा की ओर जा रहा था और उसमें महिलाएं व बच्चे सवार थे। सभी यात्री डहुआजोड़ चौक पर उतरने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही विपरीत दिशा से आ रहे तेल टैंकर से ऑटो की सीधी टक्कर हो गई। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और टैंकर चालक से पूछताछ जारी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*